कुमाऊँ

ब्रेकिंग- निजी और सरकारी अस्पतालों में आज से 24 घंटे के लिए ओपीडी बंद, बढ़ सकती हैं मरीजों की मुश्किलें

हल्द्वानी

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार (आज) से 24 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है, जिसके तहत सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहेगी, जिससे अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एमबीबीएस की छात्र के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं, IMA इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करता है और सरकार से यह मांग करता है कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हल्द्वानी के महासचिव डॉक्टर प्रदीप पांडे ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह 6:00 से 18 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी 24 घंटे के लिए बंद रखी जायेगी, इस दौरान सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से शहीद पार्क नैनीताल रोड तक एक शांतिपूर्वक मार्च भी निकाला जाएगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top