Almora news
उत्तराखंड के रानीखेत में चौबटिया गार्डन उद्यान घोटाले को लेकर हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं, जिसको लेकर अब सियासत गर्मा गई है, कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार व रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल का पुतला दहन किया और भाजपा सरकार पर जमकर नारेबाजी करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार इस घोटाले में पूरी तरह लिप्त हैं, आज प्रदेश की भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है उन्होंने कहा की सीबीआई जाँच निष्पक्ष होनी चाहिए, जिससे इस मामले का हर एक पहलू जनता को पता चले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।