मेरा प्रदेश

हल्द्वानी के चेतन भट्ट वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप के लिए इंडोनेशिया रवाना

उत्तराखंड/हल्द्वानी

 

इंडोनेशिया में होने जा रही वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की कराटे सीरीज में हल्द्वानी के चेतन भट्ट भी प्रतिभाग करेंगे, यह प्रतियोगिता इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 से 21 नवंबर तक होगी। चेतन के कोच वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि चेतन चार साल लगातार नेशनल में मेडलिस्ट रहे हैं और दो बार कॉमनवेल्थ में प्रतिभाग कर चुके हैं और एक बार साउथ एशिया में मेडल प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं । चेतन के कोच वीरेंद्र सिंह राठौर, चेतन के पिता हरीश भट्ट , मोहित मिश्रा , संजय सिंह किरोला , गोपाल सिंह किरोला , विकास भगत और नीरजा बोरा ने उम्मीद जाहिर की है कि वो जकार्ता में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top