कुमाऊँ

मुख्यमंत्री का पूर्व पीएस भी शामिल, सात लोगों के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Dehradun news

 

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इन लोगों पर सरकारी टेंडर समेत अन्य काम दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। आरोप है कि इन लोगों ने पंजाब के पटियाला निवासी भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को ठगा है, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की है, इस मामले पर पंजाब के रहने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने इन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है तहरीर में मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस प्रकाश चंद्र उपाध्याय,सौरव शर्मा, नंदिनी, महेश मेहरिया, रोनक मेहरिया, अमित लांबा और शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक सौरव शर्मा ने खुद को सीएम दफ्तर में सहायक निजी सचिव बताया था, शिकायतकर्ता संजीव के मुताबिक वह बीते साल सीम कार्यालय में प्रकाश चंद उपाध्याय के संपर्क में आए थे, जिन्होंने सरकारी टेंडर और दवा सप्लाई समेत अन्य टेंडरों की डील के ऑफर दिए थे, काम दिलवाने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से 3 करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा की रकम वसूल ली गई और बार-बार उन्हें देहरादून के चक्कर कटवाए गए इस पूरे मामले पर पीड़ितों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले पर पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस पर जांच शुरू कर दी गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top