चंडीगढ़/ नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची कंगना रणौत को सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया, महिला जवान का कहना था कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर बयान बाजी की थी जिससे वह आहत थी, फिलहाल महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है, एफआईआर भी दर्ज की गई है, चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने के बाद सांसद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मुझे बहुत सारे फोन कॉलस मेरे शुभचिंतक और मीडिया के आ रहे हैं , मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो हुआ वह सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ, वहां सिक्योरिटी चेक कर जब मैं आगे निकली तो दूसरे कमरे में सीआईएसएफ की जो सुरक्षाकर्मी थी उसने सामने आकर उनके चेहरे को हिट किया, और गंदी-गंदी गालियां दी कंगना ने यह भी कहा कि मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल करेंगे।