Haldwani news– हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में आजकल सीनियर और जूनियर फैकल्टी के बीच खींचतान मची हुई है, एक विभाग के जूनियर फैकेल्टी ने सीनियर फैकल्टी मेंबरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले पर दोनों पक्षों से स्पस्टीकरण मांगा है, जानकारी के मुताबिक एक महिला डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनाती ली लेकिन सीनियर प्रोफेसर उसके साथ लगातार गलत व्यवहार कर रहे हैं।शिकायत में लिखा की वह गर्भवती हैं और उनके सीनियर उनके साथ गलत ब्यवहार कर रहे हैं, उनको कई कई घंटे खड़े रहने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सीनियर डॉक्टर से जवाब तलब किया तो पता चला कि जूनियर फैकल्टी अपने काम में लापरवाही बरत रही हैं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक इस मामले की जांच करने के बाद शासन को भेज दी गई है, मामले की जानकारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार को भी दी गई है।