(हल्द्वानी न्यूज)
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी परिवार के प्रमुख सदस्य दीपक बलूटिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं, दीपक बल्यूटिया ने लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से टिकट की दावेदारी पेश की थी, खबर है कि कांग्रेस के बड़े नेता इस बात से परेशान हैं क्योंकि दीपक बल्यूटिया प्रदेश प्रवक्ता हैं, और इस सीट से मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे थे, विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने हल्द्वानी सीट से दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने उनको तब भी नजर अंदाज किया,, दीपक दिग्गज नेता एनडी तिवारी के पारिवारिक सदस्य हैं और उन्होंने हमेशा स्व0 तिवारी की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है,इस खबर से ऐसा लगता है मानो गुमनामी की तरफ बढ़ती कांग्रेस पार्टी स्व0 एनडी तिवारी को भूल चुकी है।