कुमाऊँ

कॉर्बेट पेड़ कटान मामला- नैनीताल हाईकोर्ट का कड़ा रुख, सरकार से पूछा क्यों न CBI जांच कराई जाय, पूर्व वन मंत्री समेत कई बड़े वन अधिकारियों के नाम शामिल

Nainital news कॉर्बेट नेशनल पार्क में 6000 पेड़ों के कटान के मामले में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार से पूछा कि क्यों न इस मामले की CBI जांच कराई जाए, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि क्यों ना इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए, कोर्ट में पेश की गई जनहित याचिका में एनजीटी में दाखिल की गई रिपोर्ट भी शामिल है, इस मामले पर हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता से भी अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर सवाल पूछा है, शासकीय अधिवक्ता से अभी तक कार्रवाई ना होने का कारण भी पूछा गया है। इस मामले पर देहरादून निवासी अनू पंत ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी इस जनहित याचिका में कॉर्बेट नेशनल पार्क में 6000 पेड़ों के कटान मामले में तत्कालीन वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत समेत कई वन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, याचिकाकर्ता ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में हजारों पेड़ों के कटान के मामले में दोषी नेताओं और अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने का भी आरोप लगाया है, इस मामले में पूर्व में जो सुनवाई हुई थी उसमें कोर्ट ने मुख्य सचिव से कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था, मुख्य सचिव अपने स्तर से न्यायालय में सही तथ्य प्रस्तुत करेंगे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top