देहरादून

क्रिकेटर से मारपीट और जान से मारने की धमकी के देने के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव माहिम वर्मा के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी देहरादून जन्मजेय खंडूड़ी ने बताया कि सीएयू के सचिव माहिम वर्मा समेत 7 पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी यानी षडयंत्र करने, जबरन पैसे मांगने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में वसंत बिहार थाने में सीएयू के सचिव माहिम वर्मा, मनीष झा, पीयूष रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, सत्यम शर्मा, संजय गुसाईं, पारूल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने सीएयू के हेड ऑफ ऑपरेशन अमित पांडे से भी इस मामले पर पूछताछ की है। गौरतलब है कि प्रतिभावान खिलाड़ी आर्य सेठी उत्तराखंड की टीम में सदस्य रहा है। उसके पिता रवि सेठी के मुताबिक माहिम ने उसे टीम में खिलाने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर उसे 29 मैचों में बाहर बिठाया गया । उत्तराखंड क्रिकेट विवादों में चल रहा है। इसके अलावा सीएयू पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और खिलाडियों के हकों पर डाका डालने और पैसे लेकर टीम में शामिल करने के गंभीर आरोप हैं।
