उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा मार्ग में वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है अभी तक 50 से अधिक लोग इन दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं । देर रात उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास महाराष्ट्रा से आये पर्यटकों का एक टैपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया , हादसे में दो तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गये , घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गंगोत्री से रविवार देर रात करीब 12.30 बजे हर्षिल की ओर आ रहा टैपो-ट्रेवलर कोपांग आइटीबीपी कैंप के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर आइटीबीपी, पुलिस और सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाया , दुर्घटना में अलका बोटे पत्नी डा. वेकेटेश बोटे निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र और माधवन निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हो गयी , घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया , जहां दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
