ऊधमसिंह नगर/सितारगंज
सितारगंज में nh-74 पर उस समय कोहराम मच गया जब एक ट्रक और बच्चों से भरी स्कूल बस की आमने-सामने भिड़त हो गई, हादसे में एक टीचर व एक बच्चे की मौत हो गयी, स्कूल बस में लगभग 55 बच्चे और 6 अन्य स्टाफ मौजूद था। 108 की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक टीचर और एक 14 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कराया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम ऊधमसिंह नगर युगल किशोर पंत भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया ।
बताया जा रहा है कि बाल दिवस के मौके पर वेदराम स्कूल के बच्चों का एक टूर नानकमत्ता साहिब मत्था टेकने आया था जिसके बाद ये लोग वापस किच्छा जा रहें थे तभी अचानक रास्ते में ट्रक और बस की आमने सामने टक्कर हो गई । हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया और हर कोई दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा , 5बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।