uttarakhand news– मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई से 13 जुलाई तक उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा 11 और 12 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता और यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक इस दौरान भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या आ सकती है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले नहीं तो अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दें, बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में बोल्डर पत्थर गिरने की भी संभावनाएं हैं।