मेरा प्रदेश

देहरादून न्यूज – आज भी प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मुख्यमंत्री पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, 9 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Dehradun news

 

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश भर में भारी से भारी बारिश हो सकती है। हरिद्वार, देहरादून,पौड़ी तथा टिहरी जिला में भारी बारिश की संभावना है, लोगों से सावधान और एहतियात बरतने की अपील की गई है, प्रदेश में मानसून सक्रिय है और भारी बारिश जारी है।

इसी बीच मुख्यमंत्री देर रात आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बातचीत की, उन्होंने कहा की आपदा नियंत्रण में लगे सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे और सभी जिलों के साथ समन्वय और संवाद कायम रखें, इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से नदी के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां बारिश की वजह से सड़कें बंद हैं उन्हें यातायात के लिए खोला जाए, जिन जिन स्थानों पर पर्यटक फंसे हैं उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, कई जिलों के जिलाधिकारियों से भी उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बात कर उनके जिलों की स्थिति जानी, भारी बारिश के मद्देनजर प्रदेश के 9 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top