मेरा प्रदेश

डीएम वंदना नें ली सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक,खोदी गयी सड़कों को 15 दिन के भीतर भरने के निर्देश

नैनीताल /हल्द्वानी 

 

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मे शहर के आन्तरिक मार्गों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। डीएम ने लोक निर्माण, सिंचाई, जल संस्थान एव एन एच के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी सिटी मे जाम, जलभराव, प्रस्तावित फ्लाईओवर, फुट ओवर ब्रिज, सडक मार्ग मे गडडे,कहा-सडक को चौडीकरण किया जा सकता, अतिक्रमण स्थान, हल्द्वानी सिटी में चल रहे वर्तमान के निमार्ण कार्यो की प्रेजेंटेशन एव सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने समीक्षा के दौरान अधिकारिंयो को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर पुनः बैठक आयोजित की जायगी इससे पहले सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भली-भांति स्थलीय निरीक्षण कर सभी समस्याओं को समझे जिससे क्षेत्र की प्राथमिकता के आधार पर लघुकालिक व दीर्घकालिक योजना बनाइए जा सके व उनका प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जा सके।
उन्होने लोक निर्माण के अधिकारी को यह भी निर्देश दिए है भविष्य में एडीपी के द्वारा प्रस्तावित हल्द्वानी सिटी को विकसित व सौंदर्यकरण के कार्य किये जाने है इसे ध्यान में रखते हुए शहर के अन्य क्षेत्रों को भी जोड़ा जा सके जिसके लिए होम वर्क करते हुए एडीपी के अधिकारिंयो से समन्वय बनाए।
समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि जिन भी विभागों द्वारा सिटी में सडके खोदी गई है वे 15 दिन के भीतर मिट्टी भरने व हटाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिचाई के एस बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अशोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान रवि लोसाली,एन एच अधिशासी अभियन्ता एनबी थापा मौजूद थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top