देहरादून

ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता तक पहुंची भरतीय जनता पार्टी में अब सरकार गठन की तैयारियां जोरों पर हैं ,देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी होनी है जिसके मद्देनजर इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और संत समाज और तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड के कई शहरों में विशाल एलईडी के जरिये इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा ,जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं , इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से एक आमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है ।
