Chamoli news
नंदानगर ( घाट) विकास खंड से 13 किलोमीटर दूर सरपाणी गांव में शुक्रवार को रात बज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गयी, मृतकों में एक महिला भी है, दोनों मृतक आपस में देवर और भाभी हैं । इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण दोनों को झुलसी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण नंदानगर थाना पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सरपाणी गांव की हेमा देवी पत्नी नरेश लाल, उम्र 35 वर्ष और जयप्रकाश पुत्र दीवानी लाल, उम्र 31 वर्ष अपने-अपने कमरों में सोये हुए थे तभी रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक तेज आवाज के साथ घर पर बज्रपात हो गया, घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए,अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गयी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।