कुमाऊँ

जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में निर्माणदायी संस्था की मनमानी, ना बिजली है ना पानी

ऊधमसिंह नगर /रुद्रपुर 

 

रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में इन दिनों जगह जगह निर्माण कार्य चल रहा है और वहाँ काम कर रही निर्माण एजेंसी की मनमानी से जिला चिकित्सालय के कार्मिक उनके परिजन और मरीज हलकान हैं, 12 मई को तो निर्माण एजेंसी की मनमानी के चलते मरीजों की जान आफत में आ गयी, कम्पनी की लापरवाही के चलते लोगों को बिजली पानी के लिए तरसना और भटकना पड़ा

सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक मरीजों समेत आमजन बिजली पानी को तरसते रहे लेकिन निर्माण दायी संस्था पर इसका कोई असर नही पड़ा उल्टा जिसने भी वहाँ काम कर रहे लोगों से इस बात की शिकायत की तो उनको घमकाया भी गया, पानी बिजली ना होने से मरीजों का बुरा हाल हुआ तीसरी मंजिल वाले मरीजों का तो और भी बुरा हाल रहा, आईसीयू बिल्कुल पैक है लेकिन उसमें कई मशीनें बंद रही,इमरजेंसी में अस्थमेटिक पेशेंट भर्ती हैं उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हुई लेकिन अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया,जिसने भी बिजली पानी की बात की उनको धमकाया जा रहा है। इम्यूनाइजेशन भी उसमें अफेक्टेड है जो प्रतिरक्षण का कार्यक्रम चलता है बच्चों को टीका करने का पूरा लैब सब प्रभा्वित है, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अपने मोबाइल की लाइट जलाकर काम करते नजर आये, स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते उनके घर /कमरों में धूल भर रही है, धूल मिट्टी के चलते अस्पताल परिसर में चलना फिरना बहुत मुश्किल हो रहा है, मिट्टी पर ना तो पानी का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही बिजली पानी की कटौती के पूर्व उन्हें जानकारी दी जा रही है ,अस्पताल प्रशासन को लोगों की इन समस्याओं पर ध्यान देना होगा ताकि स्थानीय लोगों /मरीजों व तिमारदारों को बिजली पानी ना आने समेत जो धूल मिट्टी से परेशानी हो रही है उससे निजात मिल सके, यदि ऐसा नही हुआ तो निर्माण दायी संस्था का पुरजोर बिरोध किया जायेगा और लोग उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top