कुमाऊँ

डीएम वंदना ने की जिला योजना के कार्यों की समीक्षा, विभागों को दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

हल्द्वानी

कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैंप कार्यालय में जिला योजना के अंतर्गत न्यून प्रगति वाले विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 28 फरवरी तक इन विभागों को शत प्रतिशत बजट खर्च किए जाने के निर्देश दिए।

शनिवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, लघु सिंचाई विभाग और लघु उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की ।
इस दौरान माह दिसंबर तक जिला योजना के अंतर्गत 50% से कम खर्च किए जाने पर सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाते हुए 28 फरवरी तक हर हाल में शत प्रतिशत जिला योजना खर्च किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा यदि किसी प्रकार में प्रस्ताव में बदलाव की स्थिति है तो उन फाइलों को भी जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कम खर्च वाले विभागों को चेतावनी दी कि
यदि विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष में धनराशि खर्च नहीं की गई तो आगामी वर्ष में विभाग के आवंटन में कटौती की जाएगी तथा विभागीय अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी ।
इस दौरान अर्थ संख्या अधिकारी मुकेश नेगी और सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top