कुमाऊँ

डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में अब महंगा होगा इलाज, यूजर चार्ज बढ़ाने की तैयारी

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी के सबसे बड़े अस्पताल डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में अब इलाज करना महंगा होने वाला है, आने वाले एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में पर्ची बनाने से लेकर प्राइवेट वार्ड, आईपीडी, एम्बुलेंस समेत पैथोलॉजी जांच की दरों में भी वृद्धि होने वाली है, जानकारी के मुताबिक अब सुशीला तिवारी अस्पताल में पंजीकरण पर्चा चार गुना तक महंगा हो जाएगा, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी में भी कुछ जांचों की कीमत 10 से 30% तक बढ़ सकती है इन सभी व्यवस्थाओं को लागू करने में अभी कुछ दिन का समय लगेगा,  और इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन काम कर रहा है, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में एक समान यूजर चार्ज लागू करने के बाद यह निर्णय लिया जा रहा है।

अभी तक जो पर्चा ₹5 में बनता था अब वह ₹20 तक में बनेगा, प्राइवेट वार्ड 650 से बढ़कर ₹1000 प्राइवेट सेमी डीलक्स 350 से बढ़कर ₹1000 तक हो जाएगा, एंबुलेंस का किराया भी बढ़ाया जा रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top