Dehradun news
उत्तराखंड के विकास नगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया, घटना में एक युवक ने अपने परिजनों रिश्तेदारों तथा पुलिस पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया और उसके बाद नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, युवक विकास नगर के गुडरिच गांव का रहने वाला है और उसने आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसके बाद वह नहर में कूद गया देर रात तक जब वह घर नही लौटा तो उसके घर वालों ने उसकी खोजबीन की तो देर रात किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसके वायरल वीडियो का जिक्र किया, जब घर वालों ने उस नहर के किनारे जाकर देखा तो युवक की चप्पल और मोबाइल बरामद हुए,खोजबीन के बाद पुलिस ने उसका शव नहर से बरामद कर लिया है , मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।