नैनीताल

शादी की खुशियां उस समय गम में तब्दील हो गई जब नैनीताल के नकुचियाताल क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में शादी समारोह के दौरान दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई, दुल्हन का परिवार द्वारका दिल्ली से शादी के लिए यहाँ रिसॉर्ट में आया हुआ था, शादी से एक दिन पहले मेहंदी समारोह चल रहा था सभी लोग स्टेज पर डांस कर रहे थे कि तभी दुल्हन डांस करते-करते बेहोश होकर गिर पड़ी, परिजन दुल्हन को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई, डॉक्टरों के मुताबिक दुल्हन की मौत हार्ट अटैक से हुई, दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर संजय जैन अपनी 28 वर्षीय बेटी श्रेया की शादी के लिए नकुचिया ताल के एक रिजॉर्ट में आए हुए थे, रविवार को यह शादी होनी थी, लेकिन शनिवार शाम को ही मेहंदी समारोह में यह हादसा हो गया, दुल्हन के परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के दुल्हन का अंतिम संस्कार कर दिया, पुलिस में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
