कुमाऊँ

बड़ी खबर- अवैध कटान मामले में DLM समेत आठ कर्मचारी निलंबित

Dehradun news– पुरोला में हरे पेड़ों के अवैध कटान मामले में वन विकास निगम के पूर्व डीएलएम रामकुमार सहित आठ अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जांच के बाद एमडी के एम राव ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं, पुरोला क्षेत्र में अवैध कटान के लिए वन निगम के कर्मचारियों को जिम्मेदार माना गया है, जहां पर अवैध कटान हुआ है वहां 15 किलोमीटर की रेंज में कोई आवास नहीं है, और फरवरी तक इस क्षेत्र में बर्फ जमी रहती है इस मामले में डीएफओ पुरैला एसडीओ और रेंजर को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है, अब डीएलएम पुरोला रामकुमार लॉट प्रभारी सतेश्वर लोहनी अजीत कुमार वन उपरक्षक मोहन सिंह मुरकांडी प्रसाद विजयपाल व अनुभाग अधिकारी पदम दास को जिम्मेदार मानते हुए यह कार्रवाई की गई है, वन मुख्यालय से पत्र जारी होने के बाद इन सभी को निलंबित कर दिया गया है साथ ही संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top