मेरा प्रदेश

चुनाव आयोग का फैसला ,राजनीतिक पार्टियों को खुले मैदानों में रैलीयों की छूट

Spread the love

नई दिल्ली

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद चुनाव आयोग ने मैदानों में रैलियों की छूट दे दी है , जबकि जुलूस , रोड शो ,पदयात्रा ,साइकिल और वाहन रैलियों पर प्रतिबंध रविवार तक बढ़ा दिया गया है , खुले मैदानों में क्षमता के 30% लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है , प्रचार कार्य सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक ही हो पाएगा साथ ही आयोग ने प्रशासन तथा सभी राजनीतिक दलों को एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं , आयोग ने यह भी कहा है कि खुले स्थानों पर लोगों के आने और जाने वाली जगहों पर भीड़ भाड़ ना हो ऐसी व्यवस्थाएं प्रशासन तथा राजनीतिक दलों को करनी होंगी , कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा , खुले मैदानों में रैलियों की परमिशन के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मैदान में रैली की अनुमति दी जाएगी मैदानों की क्षमता प्रशासन तय करेगा , मैदानों में रैली बुकिंग ई सुबिधा पोर्टल पर ऑनलाइन होगी ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top