ऊधम सिंह नगर
किच्छा में पुलिस और गौ तशकर के बीच तड़के मुठभेड़ हो गई, इस दौरान पैर में गोली लगने से गौ तस्कर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया, मुठभेड़ की सुचना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकरी ली, पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया लेकिन उसने मोटरसाइकिल दौड़ा दी, जब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, इसके बाद जबाबी कारवाही में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और तस्कर को कब्जे में ले लिया, गो तस्कर के पैर में गोली लगी है और उसके पास से एक कट्टे में प्रतिबंधित गौ मांस भी बरामद हुआ है, तस्कर का अस्पताल में इलाज चल रहा है तस्कर की पहचान तस्लीम कुरैशी के रूप में हुई है।