कुमाऊँ

निवेश के नाम पर पूर्व फौजी से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी

 

काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पूर्व फौजी के साथ 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सैनिक कॉलोनी काठगोदाम में रहने वाले पूर्व फौजी के मुताबिक उनके एक दोस्त हरीश भट्ट ने उनकी मुलाक़ात सौरभ पंत निवासी नवादा उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली से करवाई थी और उन्हें बताया कि वह क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर 3 माह में रकम को 3 गुना लौटाता है, जिसके बाद पूर्व फौजी ने अपने वह अन्य परिजनों के खाते से आरोपी के खाते में ₹20 लाख ट्रांसफर किये, 3 महीने बीतने के बाद जब पैसे वापस नहीं लौटाए गए तो फौजी ने आरोपी से बात की आरोपी ने पूर्व फौजी को दिल्ली बुलाया और उन्हें ₹3.9 लाख का चेक थमा दिया जो बाद में बाउंस हो गया, इसके बाद आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया अब पूर्व फौजी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top