मेरा प्रदेश

आखिर क्यों प्रधानमंत्री ने देहरादून के इस छात्र की सराहना की ।

देहरादून

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित अनुराग रमोला को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उनकी कला और विचारों की सराहना की है। पीएम मोदी ने पत्र में अनुराग को लिखा , इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर आपकी समझ की जितनी सराहना की जाय वह कम है , आप में राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों की अच्छी समझ है इससे साबित होता है कि आप एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में अपनी भूमिका को लेकर कितने सचेत है।

वही पीएम मोदी का पत्र पाकर छात्र अनुराग रमोला के साथ ही उसके परिजन गदगद है। बता दें कि छात्र अनुराग रमोला को साल 2021 में कला और संस्कृति के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top