न्यूज डेस्क
यहाँ बड़े भाई ने अपनी छोटी बहन को पीट पीट कर मार डाला, वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे, दरअसल महाराष्ट्र के उल्लासनगर से एक बड़ा ही दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है जहाँ बड़े भाई ने पीट-पीटकर छोटी बहन की हत्या कर दी, क्योंकि उसे पहली बार पीरियडस आये थे, बड़े भाई ने जब अपनी बहन के कपड़ों में खून के निशान देखे तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया और उसे यह लगा कि उसकी बहन का किसी से अफेयर चल रहा है, भाई ने यह बात अपनी बहन से पूछी लेकिन लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद बड़ा भाई गुस्से से लाल पीला हो गया और उसने अपनी बहन को पीटना शुरू कर दिया, 3 दिन तक वह अपनी बहन को ब्लीडिंग के बारे में पूछता रहा लेकिन 12 साल की नाबालिग बहन अपने भाई की बातों का जवाब नहीं दे पाई और बेहोश हो गयी, जिसके बाद भाई बहन को लेकर सेंट्रल अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया ,लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे जिसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी, पुलिस ने हत्यारे भाई को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
नाबालिक लड़की अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी जबकि उसके माता-पिता गांव में रहते हैं आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।