ऋषिकेश
उत्तराखंड के ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का मामला अब कोतवाली पहुंच चुका है, इस मामले में दोनों तरफ से FIR दर्ज हो चुकी है, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से आज क्रॉस FIR दर्ज कराई गई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को निष्पक्ष रुप से कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा युवक को पीटने के मामले में पुलिस ने क्रॉस FIR के तहत IPC की 147, 323, 504 धाराओं में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के PRO और गनर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है, कल देर रात पुलिस ने दूसरे पक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया था।