देहरादून
देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है , युवाओं के विरोध को देखते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों की बैठक ली है , बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जनपद प्रभारियों को न सिर्फ अलर्ट रहने बल्कि कोचिंग सेन्टर संचालकों एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी स्थिति में शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो , डीजीपी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर युवाओं को प्रदर्शन करना है तो वह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्वक ढंग से करे। लेकिन कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास ना करे उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति आपकी है लिहाजा इसको नुकसान न पहुंचाए।