कुमाऊँ

(बड़ी खबर) एमडी परीक्षा में ऑनलाइन नकल कराते एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टरों समेत पांच लोग गिरफ्तार

ऋषिकेश बड़ी खबर 

 

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमडी परीक्षा में ऑनलाइन नकल कराते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर भी शामिल हैं। आरोपी हिमाचल के कांगड़ा स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे तीन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर भेज कर नकल करवा रहे थे।
आरोपियों ने अभ्यर्थियों से 50- 50 लाख की डील की थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एम्स की एमडी परीक्षा में नकल माफिया के सक्रिय होने व परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को नकल कराई जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। जिस पर कोतवाली पुलिस और एसओजी देहात की टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को एम्स के निकट बैराज रोड पर दिल्ली नंबर की कार में बैठे पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपि एम्स की एमडी प्रवेश परीक्षा में हिमाचल के कांगड़ा स्थित परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा रहे थे। आरोपियों में एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। जिनका नाम अमन और वैभव है। अमन और वैभव टेलीग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवा रहे थे। नकल करवाने के लिए अमन और वैभव को दो-दो लाख रुपये दिए गए थे।
एम्स की एमडी परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार मुख्य आरोपी अजीत ने बताया कि रविवार को सुबह 9 से 12 बजे तक एम्स की एमडी परीक्षा आयोजित की जा रही थी। जिसमें वह हिमाचल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विंध्यनगर नियर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज शाहपुर कांगड़ा हिमाचल स्थित परीक्षा केंद्र में तीन अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कर रहे थे। परीक्षा केंद्र में बैठे अभ्यर्थी उन्हें अपने मोबाइल से प्रश्न पत्रों के फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से भेज रहे थे। जिसका उत्तर वह ऑनलाइन टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करा रहे थे। अजीत निवासी हरियाणा ने प्रत्येक अभ्यर्थी से एमडी परीक्षा पास कराने की एवज में 50 लाख रुपए लिए थे। वहीं प्रश्नों के उत्तर सॉल्व करने के लिए एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर वैभव कश्यप व डॉक्टर अमन शिवाच को दो लाख रुपए में हायर किया गया था। इसके अलावा उसके साथ काम करने वाले अन्य लोगों को भी दो से तीन लाख रुपए दिए जाने थे।

सरकारी शिक्षक है मास्टरमाइंड

नकल कराने के गिरोह का मास्टरमाइंड अजीत सरकारी कर्मचारी है अधिक पैसे कमाने की लालच में वहां इस धंधे में आया। प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया अजीत हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हेड मास्टर है। अजीत की ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की दो-तीन लैब है। जिससे वह ऑनलाइन परीक्षाएं कराता है। एम्स के चिकित्सकों की गिरफ्तारी के संबंध में एम्स को सूचित किया गया है। वहीं, एम्स के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के संबंध में कोई विधिवत जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

एसएसपी ने बताया आरोपियों की पहचान

अजीत निवासी 540, सेक्टर 8, जींद, हरियाणा

अमन शिवाच निवासी गली नंबर 18/10, विकास कॉलोनी, रोहतक, हरियाणा,

वैभव कश्यप निवासी 260 अंबिका एनक्लेव, सनौर, पटियाला, पंजाब,

विजुल गौरा निवासी 2/5 पटेल नगर, हिसार, हरियाणा 

जयंत निवासी 423 डिफेंस कॉलोनी, हिसार, हरियाणा के रूप में की गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top