देहरादून
अब सरकार पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त सुविधा देगी, सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में बताया गया है कि 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आने जाने के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसों में किराए में पूरी तरह से छूट दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा, परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के अंदर और बाहर यह सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहां है कि युवाओं के हित और सुविधा को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है।