कुमाऊं / हल्द्वानी

देशभर में गणपति महोत्सव की धूम है तो वही कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में भी जगह-जगह गणपति पंडाल लगाए गए हैं और इन पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गणपति महोत्सव के तहत शोभायात्रा और झांकियां निकाली जा रही है तो रानीबाग में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है, जिससे यातायात ब्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है । गणेश महोत्सव के तहत निकाली जा रही झांकियां और शोभायात्रा के चलते लग रहे जाम से लोग परेशान हैं गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार की सड़कों तक जाम ही जाम नजर आ रहा है,बीमारों बुजर्गों समेत लोगों को घण्टो जाम से जूझना पड़ रहा है । गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए रानी बाग लाया जाता है लेकिन लगभग 10 किलोमीटर की दूरी में लगातार चल रही शोभायात्रा और झांकियों की वजह से पहाड़ जाने वाले यात्रियों को भी भारी दुविधा और घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है यही हाल मुख्य बाजार और शहरों का भी है जहां पर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था न किए जाने के बाद जाम की स्थिति पैदा हो रही है मुख्य सड़कों और बाजारों में लग रहे जाम की वजह से दुपहिया और चौपाई वाहन गली मोहल्ले की सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां भी जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं ।
