कुमाऊँ

गणेश महोत्सव- शोभायात्राएं और झांकियां बनी सड़क जाम की वजह, गलत यातायात प्रबन्धन बढ़ा रहा लोगों की मुशिबतें, जाम की स्थिति देखकर घर से निकलें

Spread the love

कुमाऊं / हल्द्वानी

 

देशभर में गणपति महोत्सव की धूम है तो वही कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में भी जगह-जगह गणपति पंडाल लगाए गए हैं और इन पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गणपति महोत्सव के तहत शोभायात्रा और झांकियां निकाली जा रही है तो रानीबाग में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है, जिससे यातायात ब्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है । गणेश महोत्सव के तहत निकाली जा रही झांकियां और शोभायात्रा के चलते लग रहे जाम से लोग परेशान हैं गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार की सड़कों तक जाम ही जाम नजर आ रहा है,बीमारों बुजर्गों समेत लोगों को घण्टो जाम से जूझना पड़ रहा है । गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए रानी बाग लाया जाता है लेकिन लगभग 10 किलोमीटर की दूरी में लगातार चल रही शोभायात्रा और झांकियों की वजह से पहाड़ जाने वाले यात्रियों को भी भारी दुविधा और घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है यही हाल मुख्य बाजार और शहरों का भी है जहां पर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था न किए जाने के बाद जाम की स्थिति पैदा हो रही है मुख्य सड़कों और बाजारों में लग रहे जाम की वजह से दुपहिया और चौपाई वाहन गली मोहल्ले की सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां भी जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top