रूडकी के कृष्णानगर गली नंबर 12 में देर रात और आज सुबह करीब चार बजे गुलदार दिखाई देने से शहर में हडकंप है , देर रात घनी आबादी में गुलदार के घूमने की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर निगम रूड़की के कृष्णनगर मोहल्ले में देर रात एक गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया जिस वजह से लोगो में दहशत है। लोग अब अपने बच्चो को भो घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे है। क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप ने बताया कि गुलदार देर रात और आज सुबह चार बजे के करीब दिखाई दिया है जो सीसीटीवी में कैद हो गया। उनका कहना है कि मोहल्ले में कुछ मकान के निर्माण चल रहे है जो फिलहाल रुके हुए है उनके आसपास ही यह गुलदार दिखाई दिया है। वन विभाग को इस बात की सूचना दे दी गई है।

