मेरा प्रदेश

अच्छी खबर – बागेश्वर की बेटी ने किया कमाल, महाराष्ट्र में बनी जज

उत्तराखंड /बागेश्वर 

 

बागेश्वर के दूरस्थ गांव खुल्दोड़ी की रहने वाली सुमन खेतवाल का चयन महाराष्ट्र में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर हुआ है। सुमन ने यह सब अपने कठिन परिश्रम से हासिल किया है, जज बनने के बाद बेटी जब गांव पहुंची तो परिजन व ग्रामीण भावुक हो उठे, ढोल-नगाड़ों के साथ सुमन का जोरदार स्वागत किया गया,
सुमन ने गांव के स्कूल से ही प्राइमरी तक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने रा बा इं का बागेश्वर से 12वीं पास किया । इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र चली गईं। उन्होंने कानून की पढ़ाई की और बतौर अधिवक्ता पुणे की जिला कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की, इसी दौरान उन्होंने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की प्री परीक्षा दी लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने पुनः प्रयास किया और ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की प्री व मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की, जून में वो महाराष्ट्र में बतौर जज नियुक्ति पद भार ग्रहण करेंगी।इंटर के बाद सुमन शहर जाना चाहती थी लेकिन उनकी दादी शादी के पक्ष में थी। सुमन ने दादी से कहा कि वह शादी में खर्च होने वाले पैसे उन्हें पढ़ाई के लिए दे दें । वह कामयाब होकर अपनी शादी का खर्चा खुद उठा लेंगी। सुमन को खुद पर भरोसा था और ये देखने के बाद परिवार ने उन्हें पढ़ाई के लिए शहर जाने दिया। सुमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता दीपा देवी और पिता गुमान सिंह खेतवाल को दिया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top