कुमाऊँ

(Good news)- हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चम्पावत के लिए हैली सेवा की शुरुआत…

Haldwani news 

 

अगर आप हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुनस्यारी और चंपावत घूमना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है, हल्द्वानी से पहाडों का सफर 22 फरवरी से आसान हो जाएगा। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चम्पावत और मुनस्यारी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है, अब लोग महज 35 सौ रुपये में मुनस्यारी पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल सुबह साढ़े 10:30 बजे इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

गौलापार स्थित हैलीपैड से सेवा की शुरुआत होगी, हर रूट पर हेलीकॉप्टर एक दिन में दो चक़्कर लगाएंगे,हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चम्पावत और मुनस्यारी के दो चक्कर लाएगा। पहले इस सफर को तय करने में पूरा दिन लगता था। केंद्र सरकार व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ पर पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए हेली सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। हेरिटेज एविएशन ने इस सेवा के बदले प्रति यात्री हल्द्वानी से चम्पावत ₹2500, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ ₹3000 और हल्द्वानी से मुनस्यारी ₹3500 किराया तय किया है।

कल हैलीपैड से ही टिकट बुकिंग होगा, जबकि दोपहर बाद ऑनलाइन टिकट भी बुक होने शुरू हो जायेंगे,दो फरवरी को गौलापार हेलीपैड से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व चंपावत के लिए सफल ट्रायल हुआ था। एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी हो गई है। हेलीकॉप्टर हल्द्वानी हैलीपैड पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे।

सुबह ये है उड़ान का समय

हल्द्वानी से मुनस्यारी सुबह 07:45

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 09:35

हल्द्वानी से चम्पावत 11:05

मुनस्यारी से हल्द्वानी 8:35

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी 10:15

चम्पावत से हल्द्वानी 11:45

दोपहर ये है उड़ान का समय

हल्द्वानी से मुनस्यारी सुबह 12:30

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 02:20

हल्द्वानी से चम्पावत 03:50

मुनस्यारी से हल्द्वानी 01:20

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी 03:00

चम्पावत से हल्द्वानी 04:30

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top