कुमाऊँ

Good news- हल्द्वानी में बना एफएम केंद्र, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुवल शुभारम्भ

नई दिल्ली 

 

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनाए गए प्रसार भारती के आकाशवाणी के 10 किलो वाट के एफ एम रिले केंद्र को वर्चुअल माध्यम से देश को समर्पित किया। हल्द्वानी के तहसील परिसर में स्थापित 10 किलोवाट के एफ एम ट्रांसमीटर से लोग आकाशवाणी के कार्यक्रमों को सुन पाएंगे। नैनीताल में 100 वॉट के एफ एम ट्रांसमीटर को 1किलोवाट का बनाया जा रहा है जिसका भी आज़ प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया।समारोह में डी एस नेगी कोषाधिकारी,तकनीकी प्रमुख एस एस मेहरा, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी अल्मोडा रमेश चन्द्रा , गीतेश त्रिपाठी , जय श्री पाण्डे , महेश प्रसाद, सी पी जोशी, ए के डोले, एन एस रावत, के के सिंह, जे पी चमोली उपस्थित रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top