कुमाऊँ

(Good news) लोअर PCS परीक्षा के टॉपर बने हल्द्वानी के वैभव जोशी

हल्द्वानी

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में हल्द्वानी कठघरिया निवासी वैभव जोशी पहली रैंक मिली है। बेटे की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। लोग लगातार बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
वैभव जोशी ने अल्मोड़ा के विवेकानंद स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की 10वीं और 12वीं की शिक्षा उन्होंने कानपुर में की। 2014-15 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की 2021 में यूपीएससी का नोटिफिकेशन आया और अगस्त में इसकी परीक्षा हुई जनवरी में रिजल्ट आउट हुआ।

बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य

(सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा (लोवर

पीसीएस) परीक्षा-2021 में दस विभागों

के रिक्त 191 पदों पर सीधी भर्ती के लिए

नौ अगस्त 2021 को आयोग कार्यालय

की ओर से विज्ञप्ति/शुद्धि-पत्र 14

जनवरी 2022 को प्रकाशित किया गया

था। 28 अगस्त को सम्पन्न मुख्य

(लिखित) परीक्षा के बाद 26 दिसंबर

2023 से 24 जनवरी 2024 को

साक्षात्कार परीक्षा कराई गई थी। 30

जनवरी, 31 जनवरी, 01 फरवरी 2024

को शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार अब

अभ्यर्थियों के वरीयतानुसार परीक्षा

परिणाम जारी कर दिया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top