उत्तराखंड /हल्द्वानी
हल्द्वानी के होनहार हर्षित लोहनी भारतीय वायु सेना में फ़्लाइंग ऑफिसर बन गए हैँ उनकी इस कामयाबी से हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है, उनके पिता जगदीश चंद्र लोहनी और माँ सरोज लोहनी बेटे की इस कामयाबी से बेहद खुश हैँ, उन्होंने इसका श्रेय हर्षित की कड़ी मेहनत और लग्न को दिया है, उन्होंने कहा की बेटे की इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है जिससे वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैँ,बचपन से मेधावी हर्षित ने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता समेत अपने गुरुजनों का आभार ब्यक्त किया है।
हर्षित जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैँ।