देहरादून
ट्रांसफर होने जाने के बावजूद सरकारी आवास कब्जाए डॉक्टरों के खिलाफ अब सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में दिख रही है, इसको लेकर प्रदेश के सभी 4 मेडिकल कॉलेजों से शासन ने उन डॉक्टरों की लिस्ट मांगी है जो तबादले के बावजूद सरकारी आवासों पर कब्जा जमाए बैठे हैं ,इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की बात सामने आते ही हड़कंप मचा हुआ है, ऐसे डॉक्टरों की सबसे बड़ी संख्या हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में है जहां पर ट्रांसफर हो जाने के बावजूद 16 डॉक्टरों ने अभी तक अपने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं, इन डॉक्टरों को पूर्व में भी कॉलेज प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया गया है, गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें हाई कोर्ट ने सरकार को राज्य के सभी जनपदों में सरकारी आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, इसी क्रम में कोर्ट ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय व समस्त प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है।