हल्द्वानी
पिथौरागढ़ के सात शिलिंग और वर्तमान में हल्द्वानी के एकता विहार तीनपानी निवासी श्रुति खडायत ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है, श्रुति ने 720 में से 659 अंक प्राप्त किये हैं, श्रुति के पिता शंकर खड़ायत पूर्व फौजी हैं और उनकी माता गुड्डी खड़ायत ग्रहणी हैं।
श्रुति ने केंद्रीय विद्यालय से 12वीं की परीक्षा पास की और उसके बाद वह नीट की तैयारी कर रही थी, पिछली बार भी उन्होंने नीट परीक्षा पास की थी, लेकिन सरकारी कॉलेज न मिलने की वजह से उन्होंने दोबारा परीक्षा देने का मन बनाया, श्रुति तुषार पंत कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रही थी, वह अपने कोचिंग सेंटर में 5वें रैंक पर आई हैं, श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी आध्यात्मिक गुरु सुदीक्षा माता जी, अपने मात-पिता, बहन और शिक्षकों को दिया है।