Haldwani news
काठगोदाम रेलवे स्टेशन में अपने परिजनों को छोड़ने आई एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय घिसटती हुई चली गई, जैसे ही उस महिला पर जीआरपी के जवान की नजर पड़ी उसने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला की जान बचाई, जिसके लिए सीआरपी जवान की हर तरफ तारीफ हो रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 15044, लखनऊ एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए समय 11:15 बजे रवाना हुई थी जिसमें एक महिला आनंदी देवी अपने परिचितों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम में आई थी। जब उक्त गाड़ी ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चली तो उक्त महिला के ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया तथा खिड़की के पास लगे हैंडल को पकड़कर उक्त महिला के पांव चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गए तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी तो इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड हेडकांस्टेबल 6 जीआरपी अनिल कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला का हाथ पड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन से बाहर खींच लिया जिस कारण उक्त महिला की जान बच गई तथा उसके साथ आए परिजनों ने श्रीमती आनंदी देवी की जान बचाने के लिए हेड कांस्टेबल अनिल कुमार टम्टा एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई, मौके पर मौजूद अन्य यात्रीगणों द्वारा भी हेड कांस्टेबल के उक्त कार्य की अत्यंत प्रशंसा की गयी।