उत्तराखंड/उत्तरकाशी
मंदिर मे प्रवेश करने पर अनुसुचित जाति के एक युवक की जमकर पिटाई कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, मामला विकासखण्ड मोरी ग्राम मैनौल (सालरा) का है, जहां गांव के एक मंदिर में दर्शन करने गये एक युवक को गांव के ही 5 लोगों ने मंदिर में बंद कर दिया और रात भर जलती लड़की से उसके शरीर को जगह जगह जलाते रहे। पीड़ित के कपड़े फाड़कर उसके शरीर को आग से कई जगह जला दिया गया, सुबह होने पर अनुसूचित जाति के युवक को मंदिर प्रांगण में जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन पीड़ित घटना स्थल से भागने में सफ़ल रहा, पीड़ित ने थाना मोरी में FIR दी लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नही की, इसके बाद पीड़ित परिवार ने SP उत्तरकाशी से संपर्क किया गया SP उत्तरकाशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने के आदेश SO मोरी क़ो दिये, इस मामले पर निम्न धाराओं 147,323,504,506 एवं SC ST Act 3(1)(x) में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुट गई है।