हल्द्वानी न्यूज

उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हल्द्वानी RTO रोड मैं एक ऐसा स्टोर खोला गया है जहां पर उत्तराखंड के जैविक उत्पाद लोगों के लिए उपलब्ध हैं, उच्च गुणवत्ता वाले यह उत्पाद अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से भी लोग खरीद सकते हैं।
जी हाँ यदि आप उत्तराखंड के आर्गेनिक उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वर्तमान में 70 से अधिक बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद जो सीधे किसानों से प्राप्त होते हैं इन में हिमालय चाय, मसाले, पहाड़ के अनेक उत्पादों का आटा, शहद और गुलाब जल शामिल है, हिलप्योर ऑर्गेनिक के पास रसायन मुक्त करीब 70 उत्पाद ऐसे हैं जिनका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी पहचान मिल रही है और प्रयोग भी किया जा रहा है, पहाड़ी उत्पादों की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए हल्द्वानी शहर के अंदर हिलप्योर ऑर्गेनिक के दो आउटलेट हैं, हिलप्योर ऑर्गेनिक की फाउंडर प्रीति राजपूत बताती हैं की मकसद एक ही है कि उत्तराखंड के सारे हिमालय प्रोडक्ट लोगों के घर-घर तक पहुंचे।
हल्द्वानी में हिलप्योर ऑर्गेनिक ने नए आउटलेट का शुभारंभ किया, जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक सुनील कुमार पंत ने आउटलेट का शुभारंभ करते हुए कहा कि की हिमालय के रसायन मुक्त उत्पादों को लोगों के घर-घर तक पहुंचने एक बड़ी चुनौती है, जिसे हिलप्योर ऑर्गेनिक ने स्वीकार किया है, आज उसी का परिणाम है कि हिमालय उत्पादन की डिमांड बढ़ी तो हिलप्योर ऑर्गेनिक ने अपने दूसरे आउटलेट का शुभारंभ किया।
