कुमाऊँ

(हल्द्वानी न्यूज)- संत निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन…

Spread the love

हल्द्वानी न्यूज 

 

मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता – मानव एकता दिवस
24 अप्रैल को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हल्द्वानी में

हल्द्वानी , 22 अप्रैल, 2024- सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से पुरे विश्वभर में ‘मानव एकता दिवस’ के उपलक्ष पर रक्तदान शिविरों व सतसंग का आयोजन बुधवार 24 अप्रैल, 2024 को भारत वर्ष में होगा । यह दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। इस क्रम में 24 अप्रैल, 2024 को संत निरंकारी हल्द्वानी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर व सतसंग का आयोजन संत निराकारी गोजाजाली बरेली रोड में होगा I जिसमे संत निरंकारी मिशन हल्द्वानी के एवं आसपास के स्थानों हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह जी एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें और उनके महान जीवन से प्रेरणा लेते हुए सतगुरु के अमोलक प्रवचनों को भी श्रवण करेंगे।

 

संत निरंकारी मण्डल के नैनीताल के जोनल इंचार्ज श्री सेवानिवृत्ति कर्नल श्र जसबिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूचे विश्व के विभिन्न स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 24 अप्रेल 2024 को दिन बुधवार प्रातः 9 बजे से निरंकारी सतसंग भवन गोजाजाली बरेली रोड हल्द्वानी में आयोजित किया जायेगा जिसका विधिवत शुभआरंभ कुमाऊँ कमिश्नर श्री दीपक रावत जी द्वारा किया जायेगा I जिसमें मानवता की भलाई हेतु रक्तदाता, रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने हेतु डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एंव सोबन सिंह सिंह जीना बेस अस्पताल की ब्लड बैंकों की टीमें सम्मिलित होंगी। इसके अतिरिक्त उसी स्थान पर सत्संग के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमे हल्द्वानी, नैनीताल एंव आसपास के निरंकारी भक्त व शहर के गणमाननीय लोग उपस्थित होकर गुरु कि शिक्षाओं का लाभ प्राप्त करेगे।

 

हल्द्वानी के स्थानीय इंचार्ज श्री आनंद सिंह नेगी बताया गया की युगप्रर्वतक बाबा गुरबचन सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याणार्थ समर्पित किया; उन्होंने यह भी बताया कि बाबा गुरु वचन सिंह ने अपने विचारों में फ़रमाया था कि ब्रह्मज्ञान की दिव्य दात द्वारा मानव को मानव से जोड़कर प्रेम और मिठास की सदा बहने वाली निर्मल धारा को प्रवाहित कर हर हृदय में अपना स्थान बनाया। प्रत्येक भक्त के जीवन को वास्तविक रूप में एक व्यावहारिक दिशा प्रदान की जिसके लिए मानवता उनकी सदैव ही ऋणी रहेगी। उनकी इन्हीं दिव्य सिखलाइयों को वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज सत्य के प्रकाश पुंज रूप में प्रवाहित कर रहे हैं जिसकी रोशनी से हर मानव अपने जीवन का सकारात्मक रूप में कल्याण का कार्य कर रहा है। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है।

अंत में स्थनीय संत निरंकारी मिशन हल्द्वानी ब्रांच के इंचार्ज श्री आनंद सिंह नेगी शहर वासियों से अपील की इस विशाल रक्तदान व सत्संग शिविर में अधिक से अधिक पहुंचकर रक्तदाताओं को अपने शुभाशीष प्रदान करें और कार्यक्रम को सफल बनाये।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top