कुमाऊँ

चमोली के हेलंग में भारी भूस्खलन, काम कर रहे मजदूरों ने भागकर बचाई जान, देखिए वीडियो

चमोली


भारत चीन सीमा पर स्थित हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माणधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में भारी भूस्खलन हुआ है, गनीमत यह रही की कार्य कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी BRO हेलंग से अणीमठ तक 5 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण करवा रहा है, इस सड़क कटिंग के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कार्य मे लगी एजेंसी यहां पर गुपचुप ब्लास्टिंग कर रही है जिस कारण आसपास की पहाड़ियां दरकने लगी है। पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन भी दबाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही काम में लगे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है । इस भूस्खलन में दर्जनों हरे पेड़ भी जमींदोज हो गए। देखिए video…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top