उत्तराखंड/पिथौरागढ़

धारचूला में काली नदी में काम कर रहे भारतीय मजदूरों पर नेपाल की तरफ से भारी पत्थरबाजी हुई है इस पत्थरबाजी में काम कर रहे कई भारतीय मजदूर घायल हुए हैं जबकि तीन वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए, मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । नेपाल की तरफ से एक महीने के भीतर 11वीं बार यह पत्थरबाजी की गई है, दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता के बावजूद नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी जारी है ।
जानकारी के मुताबिक भारतीय मजदूर काली नदी में तटबंध बना रहे थे कि तभी अचानक उन पर नेपाल की तरफ से जोरदार पत्थरबाजी की गई, जिससे मजदूरों में भगदड़ मच गई, मजदूर पत्थरबाजी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे पत्थरबाजी में दो डंपर व एक जेसीबी को नुकसान हुआ है इस दौरान लाखों रुपए के नुकसान की खबर है। एसडीएम धारचूला दिवेश के मुताबिक नेपाल प्रशासन से लगातार बात की जा रही है पत्थरबाजी की घटना निंदनीय है, नेपाल प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
