लालकुआं न्यूज
![](https://apkakhabariya.com/wp-content/uploads/2024/10/Ad-NagarNigamHaldwani.jpeg)
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है जगह-जगह गुलदार देखे जाने और रिहायसी इलाकों में गुलदार के हमले से लोग दहशत में नजर आते हैं, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह पर गुलदार की दहशत से लोग आए दिन परेशान हैं, अब लाल कुआं क्षेत्र के में गुलदार की दहशत देखी जा रही है यहां पर गुलदार ने दिनदहाड़े भैंस पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया, दिनदहाड़े गुलदार के इस हमले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, और लोग डरे हुए हैं, लोगों ने वन विभाग से इस मामले पर उचित कार्रवाई करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक जल संस्थान कर्मी की भैंस उसके घर के सामने मैदान में चर रही थी कि तभी जंगल से आए गुलदार ने भैंस पर हमला कर उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई, लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, गुलदार के इस हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
![](https://apkakhabariya.com/wp-content/uploads/2021/07/ApkaKhabariya_logo.png)