Pouri news

पौड़ी जिले के बीरोंखाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगल के प्रधानाचार्य को वित्तीय अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया है, प्रधानाध्यापक पर उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने सहित कई आरोप लगे हैं। प्रभारी डीईओ बेसिक सावेद आलम ने सीईओ के अनुमोदन के बाद प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। आरोपी प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय विरोंखाल अटैच कर दिया गया है, आरोपी प्रधानाध्यापक को 2018 में विकासखंड बीरोंखाल के राजकीय प्रारंभिक विद्यालय ढंगा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगल समायोजित किया गया था, आरोपी प्रधानाध्यापक विपिन ज़ख्मोला ने 1 नवंबर 2018 को कार्यभार ग्रहण किया लेकिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढंगा का सामान्य एवं वित्तीय प्रभार हस्तांतरित नहीं किया,जो कि विभागीय नियमों और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी थी, उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज द्वारा कई बार आरोपी प्रधानाध्यापक को चेतावनी भी दी गई, लेकिन आरोपी पर इस चेतावनी का कोई असर नही हुआ, 15 सितंबर 2023 को एक जांच समिति गठित की गई इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढंगा का स्थलिय निरीक्षण किया गया तो वहां पर कई वित्तीय अनियमित्ताएँ सामने आई, वहां पर लेजर कैश बुक इत्यादि कई दस्तावेज अपूर्ण पाए गए, जिसके आधार पर प्रभारी डीईओ बेसिक सावेद आलम ने प्रधानचार्य विपिन जखमोला को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
