मेरा प्रदेश

यहां विद्युत बिभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रुड़की

रूड़की के पाडली गुज्जर गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंचे बिभागीय कर्मचारियों को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की है। पाडली गुज्जर में विद्युत विभाग द्वारा बिजली के बिल जमा कराने को लेकर कैंप लगाया गया था। इसी दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बिल जमा न करने की वजह से काटे गए कनेक्शन की चेकिंग करने के लिए गांव में गए तो एक घर में तार लगाकर बिजली चोरी पकड़ी गई , जिसके बाद अधिकारीयों के निर्देश पर लाइनमैन ने चोरी करने के लिए डाला गया बिजली का तार हटा दिया , आरोप है कि थोड़ी देर बाद कुछ लोग कैम्प पर आए और विद्युत विभाग के लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए अपने घर ले गए जहां से बिजली चोरी पकड़ी गई थी और कर्मचारियों को वहां बंधक बनाकर मारपीट की गई । विभाग के अधिकारियों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। मौके पर विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को पुलिस छुड़ाकर अपने साथ गंगनहर कोतवाली ले आई। आरोपी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए जिसको लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ अरशद अली ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की माँग की है , मारपीट का वीडियो भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top